Corona Virus : Russia ने बना ली Corona की दवा ! ,अब मरीजों को दी जाएगी दवा Avifavir | वनइंडिया हिंदी

2020-06-03 178

Russia will start giving recognized medicines to Corona patients for the first time from next week. According to a Reuters report, it is being said that the use of these medicines approved from the Russian government will reduce the corona patients and the burden on the health system will also be reduced. . The medicine will start being used from June 11. On behalf of the company making this medicine, it has been said that there will be such a production of the medicine that at least 60 thousand patients will be cured in a month

पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। वहीं रूस अगले हफ्ते से कोरोना मरीजों को पहली बार मान्यता प्राप्त दवाइयां देना शुरू करेगा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि रूस सरकार से अप्रूव्ड इन दवाइयों के इस्तेमाल से कोरोना के मरीज कम होंगे और हेल्थ सिस्टम पर पड़ा बोझ भी कम होगा. इससे आर्थिक जीवन भी दोबारा पटरी पर लौट सकती है.रूस के हॉस्पिटल कोरोना के मरीजों पर एंटीवायरल ड्रग एविफविर का इस्तेमाल शुरू करेंगे. 11 जून से इस दवा का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा. इस दवा को बनाने वाली कंपनी की तरफ से कहा गया है कि दवा का इतनी मात्रा में प्रोडक्शन होगा कि एक महीने में कम से कम 60 हजार मरीज ठीक हो पाएंगे.

#RussiaCoronaVaccine #CoronaVaccine #RussiaCoronaDrug

Videos similaires